Since: 23-09-2009
कोरबा । कोरबा जिले के लेमरू वनपरिक्षेत्र अंतर्गत कुटूरवा बीट के अरसेना गांव में लकड़ी लेने जंगल गयी एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गयी उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अरसेना निवासी बीरथ बाई उराव बुधवार को लकड़ी लेने जंगल गई हुई थी। तभी उसका सामना पेड़ के पीछे छिपकर बैठक एक खुखार भालू से हो गया। भालू ने महिला को देखते ही हमला कर दिया । जिससे वह लहूलुहान हो गयी किसी तरह महिला ने अपने आप को भालू के चंगूल से छोडवाया और मदद के लिए गुहार लगाई । महिला का आवाज सुनसर गांव वाले जंगल पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। साथ ही वन विभाग को भी सूचित किया जिसपर रेंजर जयनाथ गोड़ के निर्देश पर वन विभाग के कर्मी गुरुवार सुबह अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल चाल जानने के साथ उसे उपचार के लिए तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करायी बताया जाता है कि भालू ने महिला के होठ तथा मुंह के काफी हिस्से को नोच डाला है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |