Since: 23-09-2009
रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध और गैर कानूनी गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस ने अभियान चलाया है। इसी क्रम में दुर्ग, कवर्धा के बाद अब राजधानी रायपुर में घुसपैठियों की पहचान आज की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लगभग दो हजार बाहरी संदेहियों को बसों में भरकर आज गुरुवार सुबह पुलिस लाइन लाया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
एसएसपी के अनुसार ऐसे लोगों को पुलिस लाइन लाया गया है जो शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे। इन सभी की पहचान की जा रही है की वे कहाँ से आए हैं, उनके आने का प्रयोजन क्या है तथा उनके पास मौजूद दस्तावेजों की भी जांच जारी है । पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नार्थ ईस्ट, बिहार, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पुलिस आधार कार्ड मशीन से संदेहियों के डेटा को मैच कर रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |