Since: 23-09-2009
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के दूसरी नोटिस का जवाब दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहते है कि आज आम आदमी पार्टी और दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों का संघर्ष सफल हुआ और सकारात्मक नतीजा मिल गया। 26-27 जनवरी तक हरियाणा की सरकार दिल्ली में जो पानी भेज रही थी, आज वह 7.2 पीपीएम अमोनिया से 2.1 पीपीएम पर आ गया है। 2.1 अमोनिया के साथ हमारे अधिकतर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट ठीक चल सकते हैं और लोगों को ठीक-ठाक पानी मिल सकता है। हम सब के संघर्ष की वजह से पानी में अमोनिया का स्तर नीचे आया।
आगे केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने मुझे एक नोटिस भेजा था। उन्होंने उसका जवाब दे दिया। फिर चुनाव आयोग ने उन्हें दूसरा नोटिस भेजा। चुनाव आयोग के दूसरे नोटिस में जो भाषा लिखी है, उससे ऐसा लगता है कि वह पहले से ही तय कर चुके हैं कि क्या सजा सुनानी है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा बहुत संगीन है। मोटे तौर पर दिल्ली और देश के लोगों को बताना चाहता हूं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है? लगभग दिसंबर के महीने से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यह देखा कि दिल्ली में यमुना के जरिए जो पानी आ रहा है, उसमें अमोनिया बढ़ने लगा है।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार पानी के ऊपर राजनीति नहीं करना चाहती। इसलिए दिसंबर से जनवरी तक दिल्ली सरकार और यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने बहुत कोशिश की कि बातचीत के जरिए समाधान निकले। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को फोन किया और बताया कि दिल्ली में आ रहे यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बहुत अधिक है। इसलिए या तो आप पानी में अमोनिया की मात्रा कम कीजिए या ज्यादा पानी दे दीजिए। जिससे अमोनिया को डायल्यूट कर सकें।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |