Since: 23-09-2009
रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शुक्रवार को रायपुर निवास में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो बातें आ रही उस पर निश्चित ही संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। धमतरी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने पर कहा कि, कांग्रेस अपनी नाकामी और असफलता का ठीकरा हमेशा से दूसरों पर फोड़ती रही है। वे अपनी कमजोरी पर थोड़ा ध्यान दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तथ्यों की जांच के बाद ही यह निर्णय लिया है। अपनी कमी छिपाने के लिए बेबुनियाद आरोप ना लगाएं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, वे निराशावादी लोग है। इसलिए जनता उन्हें इस दहलीज पर लाकर छोड़ दिया है, ताकि दिनभर रोते रहे। जमाना सकारात्मक सोच का है, आगे बढ़ने का है। आज देश तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि, आगामी केंद्रीय बजट से देश की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। उम्मीद उन्हीं से होती है जो कुछ करते हैं। पिछले दस सालों में मोदी सरकार पर विश्वास बढ़ा है। एक एक वर्ग कि उन्होंने चिंता की है। इस बजट में विकसित भारत का विजन दिखेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |