Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा । जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम ककाड़ी निवासी एक ग्रामीण हडमा हेमला की मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया। आज बुधवार सुबह ग्रामीणाें ने शव देखकर घटना की सूचना अरनपुर पुलिस काे दी। माैके पर पंहुचकर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार वर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के ग्राम ककाड़ी में एक ग्रामीण हडमा हेमला की हत्या कर दी है। पुलिस माैके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्हाेंने बताया कि सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से कमजाेर पड़ चुके अपने संगठन का मनाेबल बनाये रखने तथा अपनी माैजूदगी का अहसास करवाते हुए अपने दहशत के साम्राज्य के वजूद काे बनाये रखने के लिए निर्दाेष ग्रामीणाें की हत्या के वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |