Since: 23-09-2009
जगदलपुर । नेशनल सिक्योरिटी एंड स्ट्रेटेजिक स्टडी टूर-2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के कुल 18 अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल का बस्तर जिला के प्रवास में रहे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बादल अकादमी के गतिविधियों के बारे में अवगत करते हुए, स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाया गया। इसके पश्चात बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने अधिकारियों को बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शुक्रवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर हरिस एस बस्तर जिला प्रशासन द्वारा विकास के नवाचार की गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके अलावा स्टडी टूर में पहुंचे अधिकारियों ने चित्रकूट जलप्रपात, हैंडीक्राफ्ट और कोसा सेंटर का अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |