Since: 23-09-2009
कोरबा । न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक महिला का नाम फातुना बेगम था, जो काशी नगर की रहने वाली थी।
परिजनों ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उनका इलाज करने में लापरवाही बरती। परिजनों का आरोप है कि महिला को बांधकर रखा गया था और डॉक्टर समय पर इलाज नहीं कर पाए, जिससे महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। परिजनों ने बताया कि महिला को कल गुरुवार काे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका इलाज करने में लापरवाही बरती, जिससे महिला की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अगर डॉक्टरों की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है और अगर डॉक्टरों की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |