Since: 23-09-2009
अयोध्या । मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में भाजपा की बड़ी जीत हुई है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद को भारी मतों से हरा दिया। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61,710 वोट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। भाजपा के चंद्रभानु को 1,46,397 वोट मिले, जबकि सपा के अजित प्रसाद ने 84,687 मत प्राप्त किए। हालात यह रहे कि सपा पत्याशी अपना बूथ भी हार गए। जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी ने मतगणना स्थल पहुंच कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया। भाजपा कार्यालय में पुष्प वर्षा के साथ ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सभी को जीत की बधाई दी।
शनिवार को सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मिल्कीपुर विधानसभा की राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना शुरु हुई। दोपहर बाद जैसे ही भाजपा उम्मीदवार की जीत 61,710 मतों से निश्चित हुई तो भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। चारों तरफ ढोल नगाड़े बजने लगे। सुबह मतगणना शुरू होते ही भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त कायम कर ली थी। इसके बाद लगातार बढ़त बनाये रहे। उधर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की निराशा बढ़ती गयी। स्थिति यह रही कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपना बूथ भी हार गए ।
जीतने के बाद चंद्रभानु पासवान ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत है। अब मिल्कीपुर की जनता के विकास के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि प्रभु की इच्छा से सम्मानित जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है। विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा और कोई काम बचा नहीं है। आप सब जानते हैं, चुनाव एकदम निष्पक्ष हुआ है। एक बार सपा लोगों को बरगला ले गई थीे। अब ऐसा कभी नहीं होगा। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी कि यह अभूतपूर्व विजय मिल्कीपुर की जनता जनार्दन के आशीर्वाद, पार्टी के बड़े नेताओं के कुशल रणनीति व नेतृत्व और समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |