Since: 23-09-2009
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीत लीं हैं, जबकि आप को 22 सीटें मिलीं हैं। इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद तो ममता बनर्जी ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया, लेकिन सोमवार को विधानसभा परिसर में तृणमूल के विधायक दल की बैठक में उन्होंने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कुछ प्रतिशत वोटों के अंतर से ही दिल्ली की सत्ता पर कब्जा किया है। अगर कांग्रेस आप के साथ गठबंधन करती तो ऐसा नहीं होता। कांग्रेस का महज पांच प्रतिशत वोट हासिल करना बेहद चिंताजनक है।
इस दौैरान ममता बनर्जी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया, जहां भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली थीं। वहीं केजरीवाल की पार्टी हरियाणा में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। इस संदर्भ में ममता ने कहा कि अगर हरियाणा में आप कांग्रेस के साथ तालमेल बिठाकर चलती तो नतीजे कुछ और हो सकते थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |