जगदलपुर । बस्तर के मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। दिन में जहां पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया है, तो रात में लोग ठंड के कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं। दिन और रात के तापमान में असमान्य अंतर बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा था । वहीं रात का तापमान 13 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री कम था। मौसम में तापमान की यह स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी अभी नहीं हो रही है। दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर को छोडक़र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में रात का पारा चढ़ेगा।