Since: 23-09-2009
कांकेर । लोक शिक्षण संचलनालय छत्तीसगढ़ ने आज बुधवार को 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी की घोषणा कर दी है। पांचवी की परीक्षा 17 मार्च एवं आठवीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। पांचवी की परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी। 8 वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 3 अप्रैल तक चलेगा। 8 वीं में पहला पेपर गणित का रहेगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक चलेगा। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक केंद्रीयकृत परीक्षा कराने के लिए जिला स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी, जिसके अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। अगर तारीखों की बात करें तो 5 वीं कक्षा की पहली परीक्षा 17 मार्च सोमवार को गणित की होगी। वहीं दूसरी परीक्षा अंग्रेजी की 21 मार्च शुक्रवार होगी। इसके अलावा 24 मार्च सोमवार को हिंदी और 27 मार्च गुरुवार को पर्यावरण की होगी। उक्त जानकारी लोक शिक्षण संचलनालय छत्तीसगढ़ उप संचालक ने दी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |