कांकेर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारभाठ गांव की हटकुल नदी में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विवेचना अधिकारी मनोरत जोशी के अनुसार शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में सिर पर चोट के निशान दिखे हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला हादसे का है, आत्महत्या का या फिर किसी अन्य कारण से मौत हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र के गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों में डर का माहौल है। परिजन थानों और आस-पास के गांवों से संपर्क कर शव की फोटो मंगवा रहे हैं और शव की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही ज्ञात हाेगा कि मामला हत्या या असत्महत्या का है।