Since: 23-09-2009
कोरबा । निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, रिटर्निंग आफिसर (नपा) नगर पालिका परिषद बॉकीमोंगरा के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घुड़देवा प्रभारी प्राचार्य नासिन बाई भारद्वाज, को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जिला पंचायत सीईओ कार्यालय से जारी पत्र में लेख है कि, स्थानीय निर्वाचन 2025 में दल क्रमांक. 06 मतदान क्रमांक 26 में अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुड्देवा कक्ष क्रमांक. 17 में पीठासीन अधिकारी के रूप इनकी ड्यूटी लगाई गई थी किन्तु रिटर्निंग आफिसर (नपा) एवं सेक्टर अधिकारी सेक्टर क्रमांक 03 को बिना सूचना दिये दिनांक 10.02.2025 को रात्रि 7 बजे से अपने मतदान केन्द्र से अनुपस्थित थीं। उनका यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, जो छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरूध्द है। कहा गया है कि इस संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर देना सुनिश्चित करें। जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने एवं समयसीमा में प्राप्त नहीं होने पर विरूध्द में एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |