Since: 23-09-2009
धार । मध्य प्रदेश के धार में बदनाव नगर के सबसे व्यस्तम जवाहर मार्ग में शुक्रवार देर रात एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना के बाद नगर परिषद के दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई थी और कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 3:30 बजे की है। जवाहर मार्ग में मोहम्मद सिराज पठान का मकान है। जहां पर किराएदार वसीम खत्री की साड़ी की दुकान है। दो मंजिले मकान में नीचे साड़ी की दुकान है। वही दूसरी मंजिल पर खत्री परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब 3:30 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। साड़ी की दुकान होने से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि दो मंजिला मकान की पूरी दुकान और ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान के मालिक वसीम खत्री के परिवार को पड़ोसियों ने छत के रास्ते बचाया। आसपास के लोग भी उठ कर आग बुझाने में जुटे। लोगों ने नगर परिषद के दमकल को सूचना दी। जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंचा व लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने से काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।
साड़ी दुकान के संचालक वसीम खत्री ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। आग से दुकान में रखे साड़ी समेत पूरा सामान व फर्नीचर पूरी तरह से जल गया है। दूसरी मंजिल पर हम परिवार के साथ में रहते हैं। घरेलू सामान भी पूरी तरह से जल गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |