Since: 23-09-2009

  Latest News :
बलूचिस्तान ट्रेन हमले पर पाकिस्तान ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप.   मणिपुर में पीएलए विद्रोही गिरफ्तार.   वोट की ताकत समझ सत्ता की मास्टर चाबी पाना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि : मायावती.   भाजपा ने अमृतसर में मंदिर पर हमले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.   नासा के विल्मोर और विलियम्स के घर लौटने का रास्ता साफ.   पंजाब पुलिस ने आईएसआई आतंकी के तीन गुर्गे पकड़े.   झाबुआ में शीघ्र आरंभ होगा मेडिकल कॉलेज : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे अभिनेता अर्जुन रामपाल.   मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन में नागरिकों के साथ खेली फूलों की होली.   भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह.   मध्‍य प्रदेश में मार्च के आखिरी 15 दिनों में पड़ेगी अप्रैल जैसी गर्मी.   ऑइल फील्डस बिल भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   सड़क दुर्घटना में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत.   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी के दफ्तर में होंगे पेश.   टमाटर की कीमत गिरने से किसानों को लागत निकालना हुआ मुश्किल.   कोरबा में कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत.   हसदेव ताप विद्युत गृह रखरखाव में लापरवाही से आईसीटी में लगी आग.   दिन में प्रचंड गर्मी व रात में सर्दी-वायरल बुखार की चपेट में आ रहे लोग.  
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की ओर बढ़ें स्वर्ण पदक को लक्ष्य बनाएं- मंत्री सारंग
bhopal,  best performance,  Minister Sarang

भोपाल । सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को अपने निवास पर 38वें नेशनल गेम्स में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से उनके अनुभव साझा किए और उनकी मेहनत, समर्पण और सफलता की सराहना की।

मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ की कड़ी मेहनत और समर्पण भाव के कारण ही प्रदेश ने 38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 82 पदकों के साथ राज्यों की सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं विधायक रमेश मेंदोला, संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

मंत्री सारंग ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का संकल्प लें और स्वर्ण पदक हासिल करने को अपना लक्ष्य बनाएं। उन्होंने कहा, "आपकी मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है। खुद पर विश्वास रखें, हर चुनौती को अवसर में बदलें और विजय के शिखर तक पहुंचें!" मंत्री सारंग ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि प्रदेश सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है, जिससे वे अपने खेल कौशल को निखारकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध
मंत्री सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य में खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस दिशा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिससे भविष्य में और अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। प्रदेश के विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मंत्री सारंग ने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी देश और दुनिया में अपनी सफलता की नई गाथा लिखेंगे।

संवाद के दौरान बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने साझा किया कि उत्तराखंड में हाई एल्टिट्यूड पर खेलना आसान नहीं था, लेकिन आयोजन से पांच दिन पहले वहां पहुंचकर विशेष ट्रेनिंग करने से प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ। उन्होंने बताया कि ऊंचाई पर अनुकूलन की इस रणनीति ने न केवल उनकी फिटनेस को बेहतर बनाया बल्कि मुकाबलों में अतिरिक्त बढ़त भी दिलाई।

खिलाड़ियों ने उत्तराखंड में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे उनका ध्यान केवल अपने खेल पर केंद्रित रह सका।

उल्लेखनीय है कि इस बार मध्यप्रदेश की बॉक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक जीते—1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य। यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत, सही रणनीति और विभाग की प्रभावी योजना का परिणाम है, जिसने मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर गौरव दिलाया है।

मध्यप्रदेश के इन खिलाड़ियों से की भेंट

मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि ने प्रदेश का मान बढ़ाया है और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई प्रेरणा दी है। सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बॉक्सिंग

54 किग्रा महिला वर्ग – दिव्या पवार (स्वर्ण पदक)

50 किग्रा महिला वर्ग – मलिका मोर (कांस्य पदक)

57 किग्रा पुरुष वर्ग – हिमांशु श्रीवास (कांस्य पदक)

57 किग्रा महिला वर्ग – माहि लामा (कांस्य पदक)

92 किग्रा पुरुष वर्ग – पारस (रजत पदक)

एथलेटिक्स

1500 मीटर पुरुष वर्ग – रितेश ओहरे (रजत पदक)

शॉटपुट पुरुष वर्ग – समरदीप सिंह गिल (रजत पदक)

पोल वॉल्ट पुरुष वर्ग – देव मीना (स्वर्ण पदक)।

MadhyaBharat 15 February 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.