Since: 23-09-2009
रायपुर । रेलवे ने आज बुधवार से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15160(सारनाथ एक्सप्रेस ) दिनांक 19, 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। रेलवे ने मंगलवार की शाम काे इसका आदेश जारी किया।
रेलवे प्रबंधन ने आज 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। आज 19, 20 और 21 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 15160 रद्द रहेगी। वहीं छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। यह ट्रेन दुर्ग से छपरा का सफर प्रयागराज स्टेशन से होकर ही पूरा करती है। इस ट्रेन से महाकुंभ जाने की टिकट करवा चुके यात्रियों को अब टिकट फेयर रिफंड किया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों की वजह से इन ट्रेनाें काे कैंसल की गई है। 23 फरवरी के बाद ये ट्रेन चलेगी या नहीं रेलवे ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |