Since: 23-09-2009
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार देर शाम दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकाराें से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के नए प्रभारी बनाए जाने के बाद भी वे छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय रहेंगे। भूपेश ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ रहा हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने भाजपा नेताओं की उन चर्चाओं को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद वे प्रदेश की राजनीति से दूरी बना लेंगे। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे अपने राज्य को छोड़ देंगे।
भूपेश ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसे भी किसी राज्य का प्रभार देता है, उसकी सफलता या असफलता की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिम्मेदारी का आकलन भी होना चाहिए।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |