Since: 23-09-2009
रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शनिवार को रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की बंपर जीत हुई है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस मुगालते में हैं। उन्होंने कहा कि, नगरीय निकाय में जिस प्रकार के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश मिला है, उसी प्रकार पंचायत चुनाव के दो चरण में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में परिणाम आया है। वहीं तीसरी और अंतिम चरण में भी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत होगी। जनता भाजपा के डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर विश्वास जताएगी।
साव ने कहा कि, कांग्रेस का दावा झूठा है। पंचायत चुनाव में इनके नेता कही दिखाई नहीं दिए। कांग्रेस दिल्ली चुनाव, नगरीय निकाय और अब पंचायत चुनाव में भी शून्य में आउट होने वाली है। पार्टी शून्यता की ओर बढ़ रही है।
उप मुख्यमंत्री साव ने निकायों में शपथ ग्रहण पर कहा कि, राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचित पदाधिकारियों की अधिसूचना जारी करेगी। इसके बाद नगर निगम के नियम के अनुसार, 15 दिन में महापौर का शपथ ग्रहण और सभापति का चुनाव होना है, वहीं नगर पालिका में 30 दिन के भीतर अध्यक्ष का शपथ और उपाध्यक्ष चुनाव का प्रावधान है। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |