Since: 23-09-2009
कोकाटे को नासिक जिला कोर्ट ने जालसाजी मामले में दो साल की सजा और 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। दो साल की सजा के कारण कोकाटे का विधायक पद खतरे में आ गया है। न्यूनतम दो साल की सजा पर तत्काल प्रभाव से सदस्यता खत्म किए जाने का प्रावधान है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शनिवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में कोकाटे पर कार्रवाई करने में विलंब कर रहे हैं। जबकि इससे पहले कांग्रेस विधायक सुनील केदार पर कोर्ट की सजा का ऐलान होते ही विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी थी। इसी तरह राहुल गांधी पर भी कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के तत्काल बाद निर्णय लिया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नार्वेकर ने कहा कि विधानसभा निष्पक्ष होकर इस मामले में कार्रवाई करेगी।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |