Since: 23-09-2009

  Latest News :
बलूचिस्तान ट्रेन हमले पर पाकिस्तान ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप.   मणिपुर में पीएलए विद्रोही गिरफ्तार.   वोट की ताकत समझ सत्ता की मास्टर चाबी पाना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि : मायावती.   भाजपा ने अमृतसर में मंदिर पर हमले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.   नासा के विल्मोर और विलियम्स के घर लौटने का रास्ता साफ.   पंजाब पुलिस ने आईएसआई आतंकी के तीन गुर्गे पकड़े.   झाबुआ में शीघ्र आरंभ होगा मेडिकल कॉलेज : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे अभिनेता अर्जुन रामपाल.   मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन में नागरिकों के साथ खेली फूलों की होली.   भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह.   मध्‍य प्रदेश में मार्च के आखिरी 15 दिनों में पड़ेगी अप्रैल जैसी गर्मी.   ऑइल फील्डस बिल भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   सड़क दुर्घटना में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत.   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी के दफ्तर में होंगे पेश.   टमाटर की कीमत गिरने से किसानों को लागत निकालना हुआ मुश्किल.   कोरबा में कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत.   हसदेव ताप विद्युत गृह रखरखाव में लापरवाही से आईसीटी में लगी आग.   दिन में प्रचंड गर्मी व रात में सर्दी-वायरल बुखार की चपेट में आ रहे लोग.  
एमपी टूरिज्म के नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ ने मचा दी धूम
bhopal, MP Tourism, new TVC

भोपाल । मध्‍य प्रदेश में देश का दिल धड़कता है। वैसे पुरातत्‍व, परंपरा, संस्‍कृति का इतना बेजोड़ गठन शायद ही देश के किसी राज्‍य में देखने को मिले, जितना कि अद्भुत यहां का संगम है। पर्यटन विभाग भी यहां का बेहद सक्रिय है, जिसका एक के बाद एक नया नवाचार सामने आता रहता है। इसी तारतम्‍य में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के आकर्षक पर्यटन स्थल, सुरम्य संस्कृति, अद्भुत परिदृश्यों और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करते मंत्रमुग्ध कर देने वाले नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को लॉन्च किया है।

दरअसल, एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा 'लार्जर देन लाइफ' थीम पर बनाए गये ‘स्वागतम बड़ा’ टीवीसी की खासियत इसका दमदार संगीत और बैकग्राउंड स्कोर है। गीतकार इरशाद कामिल के बोल, विशाल भारद्वाज द्वारा क्रिएटिव डायरेक्शन ने इसे और भी खास बना दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेरिटेज होटल सदर मंज़िल के शुभारंभ कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया।

इस दौरान मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है 'सदर मंजिल'। निश्‍चत ही यह भोपाल की ऐतिहासिक धरोहर अपने शिल्प और स्थापत्य की अद्भुतता से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में आने वाले अतिथियों को हमारी समृद्ध विरासत और उत्कृष्ट वास्तुकला से परिचित कराएगी। उन्‍होंने कहा कि भोपाल की अन्‍य एतिहास‍िक इमारतों का भी जीर्णोंद्धार किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि स्‍मार्ट सिट‍ि प्रोजेक्‍ट में मप्र के भोपाल को लेने का ही यह परिणाम है कि आज जीर्ण शीर्ण हो चुकी इमारते पुन: अपने नए रूप में आ रही हैं। अब इस सदर मंजिल को ही ले लो, यहां आकर ऐसा लग रहा है कि इसका अभी-अभी निर्माण पूरा हुआ है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सदर मंजिल को लेकर कुछ सुझाव भी दिए, जिसमें प्रमुख तौर पर उनका कहना था कि इस गौरवपूर्ण इतिहासिक इमारत के साथ तिरंगा ध्‍वज भी यहां होना चाहिए। उन्‍होंने भोपाल के ताजमहल, शोकत महल, गौहर महल को भी पुनर्जीवित करने के लिए आवश्‍यक कदम उठाने के लिए अधिकारियों से कहा। इसके साथ ही आपने कहा कि भोपाल में जो कुछ भी एतिहासिकता है, वह सभी कुछ राजा भोज के नाम के साथ समायी हुई है, सभी कुछ राजाभोज है। क्‍योंकि यह शहर वास्‍तव में उनकी कल्‍पना से ही साकार हुआ है।

इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि देश में सबसे तेज गति से आर्थ‍िक गति से चलनेवाला राज्‍य आज मध्‍य प्रदेश है। 13 प्रतिशत की गति हमारी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 यह भोपाल में होना और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का यहां पर रुकना निश्‍चित ही बहुत सौभाग्‍य की बात है। वर्षों पूर्व कभी भोपाल को यह सौभाग्‍य मिला होगा, जब देश के प्रधानमंत्री का यहां रुकना हुआ होगा। उन्‍होंने कहा कि यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-2025) मध्‍य प्रदेश के आर्थ‍िक विकास में एक उपलब्‍धि देकर जाएगी।

उधर, प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को लेकर बताया कि टीवीसी में प्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों को भव्यता से प्रस्तुत किया गया हैं। इस मनमोहक टीवीसी में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची, महाकालेश्वर उज्जैन, कूनो में चीता, मोगलीलैंड कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, इंदौर का गैर और जनजातीय चित्रकला आदि को दर्शित किया गया है। टीवीसी में की समृद्ध विरासत, संस्कृति, संपन्न वन्य जीवन, आध्यात्मिकता और आदिवासी कला की अनूठी झलक मिलती है। इसे देखकर निश्चित ही पर्यटक मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित होंगे। 'स्वागतम बड़ा' कैम्पेन को टीवी, ओटीटी, डिजिटल और आउटडोर सहित विभिन्न माध्यमों पर व्यापक स्तर पर प्रसारित कर प्रदेश के पर्यटन गंतव्यो का प्रचार किया जायेगा।

'स्वागतम बड़ा' टीवीसी अद्भुत अनुभवों और बचपन की यादों को जीवंत करते हुए, मध्य प्रदेश टूरिज्म को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करके, प्रतिस्पर्धियों से अलग और अद्वितीय बनाने का प्रयास है।

एमपी टूरिज्म की टीवीसी श्रृंखला इस तरह से पहले भी सामने आती रही हैं
2006 में 'हिंदुस्तान का दिल देखो'
2008 में 'हिंदुस्तान का दिल देखा'
2010 में 'एमपी अजब है, सबसे गजब है'
2013 में 'रंग है मलंग है'
2016 में 'एमपी में दिल हुआ बच्चे सा'
2018 में 'मेमोरीज़ ऑफ़ डेस्टिनेशन'
2023 में 'जो आया सो वापस आया, ये है एमपी की माया'
2024 में 'मोह लिया रे'

MadhyaBharat 23 February 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.