Since: 23-09-2009
अनूपपुर । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में सोमवार की देर रात बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में भोजन करने के बाद लगभग 100 से छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमें दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई।
जानकारी अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में रात का भोजन करने छात्रायें भोजनालय (मेस) में गई, जहां उन्हें सुबह का पुलाव परोसा गया जिसे खाने के बाद सभी छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सापलय में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि यह फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। छात्राओं के साथ छात्रावास की दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले छात्राओं को विश्वविद्यालय के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अपुष्टे सूत्रो के अनुसार इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन छात्राओं को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने की जानकारी मिली है।
पूरे मामले पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। फिर भी विश्वविद्यालय 10 बजे खुलेगा। रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ एक बैठक के बाद जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |