Since: 23-09-2009
बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रेंगकठेरा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच के आभार रैली के दौरान मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और इसी बीच एक युवक पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने गुंडरदेही थाना में शिकायत दर्ज कराई और आरोपित की गिरफ्तारी के मांग को लेकर जमकर बवाल खड़ा किया।
ग्रामीणों ने आरोपित के तत्काल गिरफ्तारी के मांग करते हुए देर रात तक थाना के बाहर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
जानकारी के मुताबिक, रेंगकठेरा गांव में सरपंच चुनाव जीतने के बाद साेमवार की देर रात आभार रैली निकाली गई थी। इस दौरान दो गुटों में जमकर विवाद और मारपीट हो गई। इसी दौरान बबलू भक्ता नामक युवक ने कुलदीप सार्वा पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल गुंडरदेही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |