Since: 23-09-2009
चंडीगढ़ । बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। यह युवक पठानकोट के रास्ते से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। इस घटना के बाद बीएसएफ ने बुधवार की सुबह पंजाब पुलिस के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च आपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह तड़के ताशपतन बॉर्डर पोस्ट पर तैनात जवानों ने सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी। एक व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। ऐसे में खतरे को भांपते हुए बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और उसका मकसद का पता लगाया जा रहा है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। जांच के बाद बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार इस घटना को लेकर पाक रेंजर्स से कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |