Since: 23-09-2009
नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गुरुवार सुबह मजदूराें से भरा एक पिकअप अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में एक महिला की माैत हाे गई, जबकि करीब 12 लाेग घायल हुए है। सभी घायलाें काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा गुरूवार सुबह करीब 10 बजे का है। मुंगवानी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 26 पर दतला नाला के पास मजदूराें से भरी एक पिकअप पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल है। मुंगवानी थाना प्रभारी संजय सूर्यवंशी ने बताया कि पिकअप वाहन सिलवानी गांव से बासनपानी की ओर जा रहा था। वाहन में 30 मजदूर सवार थे। दतला नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर घायलों को तुरंत एम्बुलेंस और विभाग के वाहनों से जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |