Since: 23-09-2009
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि, 24 घंटों से उनके घर की रेकी की जा रही है। बैज के इस आरोप के बाद सूबे की राजनीति में एक बार फिर बवंडर मच गया है। बुधवार को रायपुर में दंतेवाड़ा पुलिस इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी उनके घर की रेकी करते हुए देखे गए।
कांग्रेस नेता दीपक बैज ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया है कि, उनके घर के आसपास संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। जब कार्यकर्ता सतर्क हुए तो देखा वहां पर दंतेवाड़ा इंस्पेक्टर नरेश सलाम और तीन अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि, वे दंतेवाड़ा एएसपी आर के बर्मन के निर्देश पर रायपुर आए हैं। पुलिस ने बताया कि, वे कांग्रेस नेता अवधेश गौतम की तलाश में आए थे। जबकि कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक साजिश बता रही है। दीपक बैज ने कहा कि, सरकार हमारे नेताओं पर दबाव बनाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। मेरे घर रेकी क्यों हो रही है? क्या सरकार जासूसी करवा रही है? दीपक बैज का आरोप है कि, उनसे मिलने रायपुर आ रहे जिला पंचायत सदस्यों को धमतरी में रोका गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |