Since: 23-09-2009
कांकेर । जिले के कोयलीबेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित पानीडोबीर के पास सुरक्षाबलाें के जवानों ने बुधवार काे गश्त के दौरान द्वारा सुरक्षाबलाें काे नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये तीन-तीन किलाे वजनी दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। नक्सलियाें के टीसीओसी माह (टैक्टिकल काउंटर ऑपरेशन कैंपेन) के मद्देनजर सुरक्षा बलों को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया था। इसी सतर्कता के चलते जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को विफल कर दिया। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से माैके पर ही निष्क्रिय कर दिया है। कांकेर एसडीओपी मोहसिन खान ने दाे आईईडी बरामद करने की पुष्टि की है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |