Since: 23-09-2009
इंफाल । मणिपुर पुलिस ने ककचिंग जिले के लांगमीडोंग ममांग लाईकाई से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक कैडर थोकचोम डायमंड मैतेई उर्फ तमथौबा (26) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि वह स्कूल स्टाफ को धमकाने और जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल था।
एक अन्य तलाशी अभियान में चुराचांदपुर जिले के डैंपी रिज क्षेत्र से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इनमें एक .303 राइफल विद मैगजीन, एक स्थानीय निर्मित सिंगल बैरल गन, एक स्थानीय .22 राइफल, दो पंपी, दो 70 मिमी जिंदा कारतूस, चार जिंदा पंपी राउंड, दो आईईडी, चार एंटी-रायट स्टन शेल, दो एसएमसी कार्बाइन मैगजीन, एक बाओफेंग रेडियो सेट, एक बीपी हेलमेट, दो जोड़ी जंगल शूज और एक गोला-बारूद पाउच शामिल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |