Since: 23-09-2009
इस्लामाबाद । पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पाक सेना के प्रवक्ता डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि बलूचिस्तान में आतंकवाद को भारत से फंडिंग मिल रही है और यह हमला भी उसी नीति का हिस्सा था।
शुक्रवार को बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनरल चौधरी ने कहा कि हमारा पूर्वी पड़ोसी (भारत) पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने की रणनीति पर काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बलूचिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमलों की जड़ें भारत से जुड़ी हैं।
पाकिस्तानी मीडिया जियो टीवी के मुताबिक, जनरल चौधरी ने कहा, "बलूचिस्तान में हुए हमले और ट्रेन हाईजैक की इस घटना में हम मानते हैं कि भारत ही मुख्य प्रायोजक है। जफर एक्सप्रेस की घटना आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत की नीति का हिस्सा है, जिसे सीमा पार से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।"
उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों ने दुर्गम पहाड़ी इलाके में ब्लास्ट कर ट्रेन को रोका और यात्रियों को बंधक बना लिया। उन्होंने दावा किया कि भारतीय मीडिया ने इस घटना पर झूठा प्रचार करने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाए और पाकिस्तान को बदनाम करने का प्रयास किया।
हालांकि, भारत ने इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। पाकिस्तान के ऐसे दावों को पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समर्थन नहीं मिला है, क्योंकि पाक सरकार के अपने ही नागरिक बलूचिस्तान में स्वतंत्रता और अधिकारों की मांग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को विद्रोही गुट बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जफर एक्सप्रेस ट्रेन को रोकते हुए यात्रियों को बंधक बना लिया था। बोलन जिले के एक दुर्गम पहाड़ी रास्ते में 440 से यात्रियों को बंधक बनाया था। पाक सुरक्षाबलों ने एक दिन से ज्यादा चले संघर्ष के बाद ट्रेन को छुड़ाया है। पाक सेना का दावा है कि उसने 50 हमलावर मार गिराए। वहीं 21 यात्रियों की जान गई और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई। पाक सेना और सरकार के लिए ये घटना दुनियाभर में शर्मिंदगी की वजह बन रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |