Since: 23-09-2009
इंफाल । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस ने आज सुबह दी।
पुलिस ने बताया कि सेक्माई थाना क्षेत्र, इम्फाल पश्चिम जिले के लोइतांग सांडुम हिल रेंज से एक एसएलआर राइफल और एक मैगजीन, एक पिस्तौल (क्षतिग्रस्त मैगजीन के साथ), दो नंबर 36 एचई हैंड ग्रेनेड (बिना डेटोनेटर), और दो बाओफेंग हैंडहेल्ड रेडियो सेट बरामद किया गया। बिष्णुपुर जिले के नांबोल थाना क्षेत्र में आईवीआर के पूर्वी ओर पहाड़ियों और उयोक जंगल के बीच से और भी हथियार बरामद किए गए। इनमें एक 5.56 मिमी इंसास राइफल, दो 9 मिमी कार्बाइन मशीन गन, एक .303 मॉडिफाइड स्नाइपर राइफल (मैग्निफायर स्कोप के साथ), एक एसबीबीएल गन, एक पिस्तौल, चार नंबर 36 हैंड ग्रेनेड, तीन 12 बोर की जीवित कारतूस, एक 9 मिमी सीएमजी खाली मैगजीन, दो टियर गैस ग्रेनेड, चार एंटी-रायट रबर बुलेट, एक टियर स्मोक शेल सीएस, एक ट्यूब लॉन्चिंग 1ए (नंबर 36 ग्रेनेड के लिए), चार जीवित एचडी कारतूस (ग्रेनेड लॉन्चिंग में उपयोग होने वाले) और दो वुड पियर्सिंग शेल शामिल हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |