पुलिस और वकीलों के बीच विवाद के बाद हाई कोर्ट और जिला अदालत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
इंदौर । इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को उच्च न्यायालय और जिला अदालत के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज इंदौर अभिभाषक संघ की बैठक भी रखी गई है।
दरअसल, शनिवार को वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन किया था, जिसमें थाना प्रभारी के साथ झड़प और आमजन के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं। बार एसोसिएशन ने इस मामले में सोमवार दोपहर हाईकोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस से मिलकर पूरा घटनाक्रम बताया है। बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट तिराहे पर हुए प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है। बार के अध्यक्ष रितेश इनानी ने कहा कि इस प्रदर्शन में बार की कोई भूमिका नहीं थी। प्रदर्शन का आह्वान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने नहीं किया था।
इससे पहले वकीलों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे सोमवार को फिर प्रदर्शन करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए, पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर इस बार किसी ने हंगामा किया, तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
इधर, घायल वकील अरविंद जैन का कहना है कि सोमवार को कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जो भी निर्णय लेगा, वकील उसे मान्य करेंगे। इंदौर जिला कोर्ट में वकीलों ने सोमवार को जिला जज अजय श्रीवास्तव से मुलाकात की। इसके बाद वकीलों की बैठक शुरू होने वाली है। इस दौरान वकीलों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वे कोई बयान नहीं देंगे।
जिला कोर्ट में वकीलों ने सभी सहकर्मियों से काम न करने का आग्रह किया है, हालांकि वहां नियमित रूप से कामकाज चल रहा है। वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल हाई कोर्ट के प्रशासनिक जज से भी मुलाकात करेगा। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रितेश इनानी ने बताया कि हम शाम तक सकारात्मक समाधान निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को परदेशीपुरा क्षेत्र में होली के अवसर पर रंगभरा गुब्बारा फेंकने को लेकर वकील पिता-पुत्र ने विवाद किया था। जब पुलिसकर्मी उन्हें समझाने पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। इसके बाद वकील थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग करने लगे। इसके बाद वकीलों ने एकजुट होकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वकीलों ने एक पुलिस अधिकारी का पीछा कर उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी पर लगे स्टार खींच लिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद मामले में सरगर्मी तेज हो गई।
रविवार को तुकोगंज थाने में एक व्यक्ति ने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई कि चक्काजाम के दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई थी। पुलिस ने इस नई शिकायत पर एक और प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की है। वहीं, रविवार को इंदौर के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी वॉट्सऐप डीपी को काला कर विरोध जताया। इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई है। इसके अलावा रविवार शाम को एक व्यक्ति तुकोगंज थाने में वकीलों के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचा। उसका कहना था कि वकीलों के प्रदर्शन के दौरान उसके साथ मारपीट की गई। इस शिकायत को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया है और वकीलों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।