Since: 23-09-2009
उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार प्रातः जिले की तराना तहसील मुख्यालय पर 2400 करोड़ लागत की नर्मदा क्षिप्रा बहु उद्देशीय माइक्रो उद्ववाहन सिचाई परियोजना का वाल्व चालू कर उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के इंदौख हाई लेवल ब्रिज( 9.64 करोड़ की लागत) का भी लोकर्परं किया।
लोक स्वस्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत उपस्वस्था केंद्र भवन जिसकी कीमत 7 करोड़ 15 लाख रुपये का भूमि पूजन किया।
सामुदायिक स्वस्थ केंद्र 5 करोड़ 73 रुपये की लागत के भवन का लोकर्पण किया। 5 करोड़ 21 लाख रुपये लागत की 11 नल जल परियोजनाओं का लोकार्पण किया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम कडेरि मे जनपद पंचायत के हाई स्कूल का भूमि पूजन किया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |