Since: 23-09-2009
अंबिकापुर । सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया में रविवार काे एक 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका शहर के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि हिंदी विषय में सप्लीमेंट्री आने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उसने यह कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |