Since: 23-09-2009
सिवनी । सिवनी जिले के काेतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार दाेपहर काे दलसागर तालाब के पास स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से देखी जा सकती थी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हाे चुका था।
जानकारी अनुसार बस स्टैंड से भैरोगंज के बीच स्थित ऑटाे पार्टस के दुकान में बुधवार दाेपहर काे अचानक आग लग गई। दुकान से उठ रही लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि, दमकल की टीम जब तक मौके पर पहुंची, दुकान का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों और हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास कई अन्य दुकानें भी हैं, अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |