Since: 23-09-2009
रायगढ़ ।रायगढ़ रोड़ क्रींधा चौक के पास मुख्य मार्ग किनारे फिर नजर आया हाथियों का समूह आज फिर नजर आया है ।सड़क किनारे हाथी देख राहगीरों में कुछ क्षण भागम भाग की स्थिति बनी रही। बाद में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ देर मुख्य मार्ग में रुके रहे।वहीं सुरक्षा के मद्देनजर वनअमला की तैनाती भी देखी गई ।
फिलहाल हाथियों का समूह 368 कक्ष क्रमांक जंगल के अंदर मौजूद है।फिलहाल बताया जा रहा है 16 से 17 के दल में हाथी घूम रहे हैं, जिस पर लगातार विभागीय अधिकारी कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं और संबंधित फारेस्टगार्ड प्रभावित इलाके में हाथी आमद की सूचना देकर लोगों को चौकस किया जा रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |