Since: 23-09-2009
शहडोल । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार सुबह लाेहे से भरा एक मिनी ट्रक 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और परिचालक ट्रक के नीचे फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद करते हुए दोनों को ट्रक से बाहर निकाला। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे लोहे से भरा मिनी ट्रक क्रमांक एचआर 55 एके 3330 रायपुर से शहडोल की ओर जा रहा था। इस दाैरान सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट में 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और परिचालक ट्रक के नीचे फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को ट्रक से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही सिंहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी राजू पनिका ने बताया कि ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सीधे खाई में गिर गया। स्थानीय निवासी संजीव का कहना है कि पतखई घाट काफी खतरनाक है। यहां भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण रखना जरूरी है। पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |