Since: 23-09-2009
रायपुर/बिलासपुर । बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में साेमवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अंबिकापुर से रायपुर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की एक यात्री बस बेलतरा के पास हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की सहायता से राहत कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार हादसा इतना जोरदार था कि बस का चालक संजय केबिन में फंस गया, वहीं कई यात्री भी घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |