Since: 23-09-2009

  Latest News :
पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भव्य स्वागत.   बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर .   सरकार ने बदला फैसला: संचार साथी ऐप अब अनिवार्य नहीं.   प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’.   फिल्म \'धुरंधर\' पर दिल्ली हाई कोर्ट का सेंसर बोर्ड को निर्देश.   प्रधानमंत्री मोदी ने शिवगंगा बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत पर जताया दुख.   भोपाल के बड़े तालाब में शुरू हुआ शिकारा सफर.   पर्यटन के लिए MP के बढ़ते कदम: भोपाल में डल झील जैसा अनुभव.   भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी अवकाश.   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को दिया आधुनिक गीता भवन का तोहफा.   रायसेन जिले के बरेली में बड़ा हादसा 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा.   एनएसयूआई ने फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन काे छात्र से मारपीट के मामले में तत्काल पद से हटाने की मांग की.   CM विष्णु देव साय बोले: \'संविधान में आस्था रखकर आगे बढ़ रहा है भारत\'.   पीसीसी चीफ दीपक बैज का भाजपा पर हमला: सत्ता के लिए झूठ का आरोप.   जंगल, नदी और पहाड़ पार कर मतदाताओं तक पहुँच रहे कर्मचारी.   मतदाता सूची सुधार कार्य के दौरान बीएलओ के साथ अभद्रता .   हिड़मा की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद खात्मे की कगार पर.   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.  
भारतीय सेना की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर मध्य प्रदेश में जश्न का माहौल
bhopal, Celebrations in Madhya Pradesh ,Army
भोपाल । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नौ आतंकी ठिकानों पर मंगलवार-बुधवार की रात एयर स्ट्राइक की है। सेना के इस कदम पर देशभर के साथ मध्य प्रदेश में भी जश्न का माहौल है। भोपाल में आतिशबाजी की गई, पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगे। इंदौर में 56 दुकान पर मिठाई बांटी गई और शहर के रीगल चौराहे पर संतों शंखनाद किया।। उज्जैन में भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित कर देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा। ग्वालियर में मुस्लिम समुदाय ने तिरंगा लहराया।


भारत की एयर स्ट्राइक पर मध्य प्रदेश में भी खुशी का माहौल है। बुधवार को यहां लिंक रोड नंबर दो पर आतिशबाजी की गई। पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए। तिरंगा लहराया गया। संस्कृति बचाओ मंच’ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना की खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेना का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने पहलगाम हमले का बदला लिया है। यह कड़ा संदेश है, लेकिन जनता अभी भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है। हमें आतंक की जड़ को पूरी तरह खत्म करना चाहिए ताकि वह खूंटा ही न रहे जिस पर उल्लू आकर बैठें हैं। संस्कृति बचाओ मंच भारत सरकार के इस साहसी कदम का पूर्ण समर्थन करता है और अभिनंदन करता है।


मध्य प्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत का हर नागरिक, हर मजहब, हर तबका आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारतीय सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जो कार्यवाही शुरू की है, उसमें भारत का एक-एक नागरिक साथ है। देश का हर नौजवान, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, सिख या ईसाई, देश की रक्षा के लिए हर वक्त तैयार है। वहीं, उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों और पुजारी-पंडों ने मिठाई बांटी। भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित कर देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि कहा कि भारत का ये कदम आतंकियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाएगा। सांसद अनिल फिरोजिया के घर पर मिठाई बांटी गई और डांस भी किया।


इधर, इंदौर में शहरवासियों ने सेना के एक्शन का समर्थन किया और कहा कि आतंकवाद को भारत से जड़ से खत्म करना चाहिए। बुधवार को शहर में रीगल चौराहे पर कई संत पहुंचे। यहां उन्होंने शंखनाद करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया और जय जय सियाराम का जयघोष किया। संत रीगल चौराहे पर सड़क पर बने पाकिस्तान के झंडे पर खड़े हुए। उन्होंने झंडे को जमीन पर रखकर चप्पल से मारा और फिर उसमें आग लगाकर जला दिया। उन्होंने कहा कि हमारी भारत सरकार और सैनिकों द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है। पहलगाम में हमारे निर्दोष सनातनी भाइयों की हत्या का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है। अब पाकिस्तान को सबक सीख लेना चाहिए कि सनातन धर्म के लोग, भारत के नागरिक, सैनिक और राजनेता एकजुट हो चुके हैं। इस जीत की खुशी में शहर के 56 दुकान पर मिठाई बांटी गई और दिनभर खाना भी फी मिलेगा। 56 दुकान संगठन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि सुबह जितने भी हमारे आगंतुक आए हैं, उनको हमने कहा है कि 56 दुकान पूरा खुला है। ये पहली जीत जो हमारी मिली है, उस जीत का जश्न आप 56 दुकान पर मना लीजिए। किसी भी दुकान पर खा लीजिए, हम आपके स्वागत के लिए तैयार खड़े हैं।


पहलगाम हमले में मारे गए सुशील की पत्नी बोलीं- उन चारों आतंकियों को भी मारना चाहिए
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि सुबह 6 बजे मुझे पता चला कि भारत ने हमला कर दिया है। वो जो चार आतंकवादी थे, उन्हें भी मारना चाहिए और जो उन्हें सिखा रहे हैं, उन्हें भी मारना चाहिए। वो चार आतंकी आज भी मेरी आंखों के सामने आते हैं। मुझे जिस सेना के जवान ने बचाया वो मेरे बेटे के बराबर था, उसके अंदर गुस्सा था, वह कह रहा था आतंकी मिलेंगे और उन्हें जरूर मारेंगे। हमें विकट समय में एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे धर्म में ये सिखाते हैं कि कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा आगे कर दो, पर ये कैसा धर्म जो सिखाता है कि कोई कुछ भी नहीं कर रहा है, कोई बच्चों के साथ खेल रहा है, कोई कुछ कर रहा है, उसे गोली मार दो। ये किस धर्म में लिखा है, ये कौन सिखाता है, मैं खुद शिक्षक हूं। हमने तो कहीं नहीं सीखा और न कहीं पढ़ा है।


इधर ग्वालियर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर महाराज बाड़ा पर मुस्लिम समुदाय ने खुशी जताई। उन्होंने पाकिस्तान को सही सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम् चौक पर आतिशबाजी करते हुए इस कार्यवाही पर खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि 15 दिन पहले पहलगाम में आतंकी हमला करते हुए पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की थी, उसके एवज में यह छोटा सा टेलर पाकिस्तान को भारतीय सेना ने दिखाया है। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी की और कहा कि 15 दिन पहले बेकसूर लोगों पर हमला करते हुए माताओं, बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ने की हिमाकत पाकिस्तान ने की थी, उसका बदला लिया है। उन्होंने कहा कि ये शुरुआत है और हिंदूवादी संगठन एवं राष्ट्रवादी लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।अगर भविष्य में कोई भी देश इस तरह की हरकत करता है, तो इसी तरह से हमले किए जाएंगे। वंदे मातरम् चौक पर आतिशबाजी करते हुए हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसे धर्म की विजय और राक्षसों का नाश होना बताया है।
MadhyaBharat 7 May 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.