Since: 23-09-2009
रायपुर । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के 3,00,767 पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जा रही है। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही।
नवा रायपुर के महानदी भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई बड़े ऐलान किए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था उसे निभाया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र से आई राशि को राज्य में पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुंचाया जिसके चलते लाखों जरूरतमंद परिवार घर से वंचित रह गए। उन्होंने कहा की गरीब को घर न देना एक पाप था। भाजपा ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने का वादा किया था आज हम उसे पूरा कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस देश की सेना और एकता पर सवाल उठाकर राष्ट्रविरोधी रवैया अपना रही है, जो गलत है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की तू इधर-उधर की बात न कर बता काफिला क्यों लुटा। उन्होंने कांग्रेस की तुलना ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ से की और कहा कि कांग्रेस की खुद की नीयत और नीति दोषपूर्ण रही है।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ आंदोलन हुआ था क्योंकि लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा था। भाजपा सरकार ने उसी अधिकार को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि 15,000 आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत हजारों घर बने हैं और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण भी इसी योजना के तहत हुआ है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ‘लैब टू लैंड’ के तहत किसानों तक वैज्ञानिक सलाह पहुंचा रही है। इसके लिए चार वैज्ञानिकों की टीम जिलों में जाकर किसानों से खेती-बाड़ी पर चर्चा करेगी। पीएम आवास पर चर्चा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि वो सरगुजा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं। जहां वो पीएम आवास के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपेंगे। साथ ही साथ नए पीएम आवास बनाने को लेकर कई घोषणाएं करेंगे।
शिवराज ने पीएम आवास के पिछली सरकार के बचे हुए कामों को भी पूरा करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि जन मन योजना के तहत अति पिछड़े वर्ग को भी मकान का लाभ दिया जा रहा है। नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें भी पीएम आवास के तहत मकान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसके लिए सरकार अलग से अभियान चला रही है। इस अभियान में केंद्र सरकार भी प्रदेश सरकार के साथ है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब सड़कों का जाल बिछा है। 42471 किलोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से बनाई गई है,472 नए पुल बनाए गए हैं। इस योजना के तहत नई सड़कें भी बनीं हैं। प्रदेश में 715 सड़कें 1192 करोड़ की राशि से बनीं हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी बढ़िया काम कर रही है। आजीविका मिशन के तहत 4 लाख 32 हजार लखपति बहनें बनाने का लक्ष्य है।समावेशी आजीविका में छत्तीसगढ़ ने काम किया है वो अविश्वसनीय है, 3 लाख 23 हजार लखपति दीदियां प्रदेश में बन चुकी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में किसान आईडी बनाने में अच्छा काम किया है।
इस पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |