Since: 23-09-2009

  Latest News :
रामलीला मैदान में कांग्रेस की \'वोट चोर, गद्दी छोड़\' रैली .   कोलकाता में मेसी के इवेंट के दौरान हुई गड़बड़ी पर भड़के असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा.   कोलकाता में लियोनेल मेसी कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी, हजारों फैंस हुए नाराज.   संसद शीतकालीन सत्र का 10वां दिन: राज्यसभा में SIR पर चर्चा जारी.   देश में 5.50 करोड़ केस कोर्ट में पेंडिंग.   चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR प्रक्रिया की समय सीमा.   रतलाम दौरे में डॉ. विजय शाह ने अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी .   शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई.   भोपाल मेट्रो की शुरुआत 21 दिसंबर से, पीएम वर्चुअली करेंगे शुभारंभ.   MP में कड़ाके की ठंड, इंदौर में पारा 5.2°C तक गिरा.   सिंगरौली में 6 लाख पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस का बड़ा विरोध.   मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव अलर्ट जारी : बर्फीली हवाओं से तापमान और गिरेगा.   कोंडापल्ली गांव में मोबाइल नेटवर्क पहुंचा, खुशी से झूम उठे ग्रामीण.   CM विष्णुदेव साय ने ली कैबिनेट बैठक .   छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक.   शिक्षा मंत्री की फटकार से BEO बेहोश, बैठक में मची अफरा-तफरी.   ‘डिजिटल अरेस्ट’ से देशभर में 3000 करोड़ की ठगी.   बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य आगाज़ .  
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पूरी दुनिया काे दिखाई सैन्य ताकत: सिंधिया
ashoknagar, India showed military power , Scindia
अशेाक नगर । केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब नए दौर का शक्तिशाली भारत दिखाई दे रहा है। भारत के नए दौर में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी तीनों सेनाओं ने अपने साहस, शौर्य, पराक्रम और वीरता से दुश्मनों को अल्प समय में ऐतिहासिक और करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरी दुनिया ने हमारी ताकत, एकजुटता और अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग देखा। सेना ने आतंकवादियों के मंसूबों को भी नाकाम किया गया है। कोई भी ताकत अब भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।
 
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को अशोक नगर जिले की तहसील ईसागढ़ में तिरंगा यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब सेना को सम्मान देने के लिए इस यात्रा में एकत्रित हुए हैं। लगातार तिरंगा यात्राओं के माध्यम से सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा रहा है। यह तिरंगा यात्रा माधवराव सिंधिया चौराहे से शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय ईसागढ़ तक निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दाैरान पूरा शहर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत दिखा। यात्रा के दाैरान पूरा शहर भारत माता की जय तथा वंदेमातरम् के उदघोष से गुंजायमान हाेता रहा। यात्रा में बच्चों से लेकर वृद्धों तक हर आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी रही। यात्रा में हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग के लोग इस यात्रा में शामिल हुये और उन्होंने अपने राष्ट्रप्रेम की झलक बिखरते हुए सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
 
इस अवसर पर विधायकगण जगन्‍नाथ सिंह रघुंवशी व बृजेन्‍द्र सिंह यादव, भाजपा जिला अध्‍यक्ष आलोक तिवारी, पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी, राजकुमार सिंह यादव, लड्डूराम कोरी, कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गजेन्‍द्र सिंह कंवर सहित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 
दरअसल, भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शौर्य और पराक्रम से वीरता की अप्रतिम गाथा रचने वाले सैनिकों के सम्मान में पूरे देश प्रदेश में तिरंगा यात्रा का आयाेजन कर रही है।
 
ईसागढ़ में 7.3 करोड़ रुपये के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास
इस माैके पर केन्‍द्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने सोमवार को तहसील ईसागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में 7.3 करोड़ रुपये के विभिन्‍न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया। इस दौरान उन्‍होंने 5.67 करोड़ रुपये की राशि के 11 कार्यों का लोकार्पण एवं 1.07 करोड़ रुपये की राशि के 06 कार्यों का शिलान्‍यास किया।


कालीटोर में ग्राम चौपाल में सिंधिया ने सुनीं ग्रामीणों की समस्‍याएं
केन्‍द्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान सोमवार को तहसील ईसागढ़ के ग्राम कालीटोर में आयोजित ग्राम चौपाल में भाग लिया। इस दौरान उन्‍होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी ग्राम की समस्‍याओं काे सुना और उनके समाधान का भराेसा दिया। सिंधिया ने ग्रामीणाें काे विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली।
 
इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्रामीणजन अपनी मांगों को पूर्ण आशा एवं अभिलाषा के साथ रखते हैं। हम सभी ग्रामीणों की समस्‍याओं के समाधान के लिए सकारात्‍मक रूप से कार्य करेंगे। ग्राम में बिजली की समस्‍या के निराकरण के लिए निर्देशित किया कि विद्युत कनेक्‍शन चाहने वालों का सर्वे कराया जाए। उन्‍होंने कहा कि जमीन की रजिस्‍ट्री अथवा आधार कार्ड के माध्‍यम से ही पांच रुपये के शुल्‍क पर विद्युत के वैध कनेक्‍शन लगवा सकते है। अंगूरीबाई ने ग्राम खैराई में पानी की समस्‍या बताई। सिंधिया ने यहां पीएचई के माध्‍यम से सिंगल फेज मोटर एवं स्‍टार्टर हैण्‍डपम्‍प में लगवाने का ऐलान किया। साथ ही उन्‍होंने ग्राम कालीटोर में तालाब निर्माण का कार्य कराने का भी निर्देश दिया।
 
आदिवासियों के पारम्परिक नृत्‍य पर थिरके केन्‍द्रीय मंत्री
केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ग्राम कालीटोर में ग्राम चौपाल में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान ग्राम के आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारम्परिक भेषभूशा में आगवानी की। साथ ही केन्‍द्रीय मंत्री भी आदिवासियों के पारंपरिक नृत्‍य शैरा में खूब थिरके।
 
जिले का सम्‍पूर्ण विकास ही मेरा पहला दायित्वः सिंधिया
केन्‍द्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने सोमवार को तहसील चंदेरी के मेला ग्राउण्‍ड पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्‍न विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया। यहां उन्होंने 8.8 करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के विकास का लक्ष्य ही मेरा पहला दायित्व है। उन्‍होंने कहा कि चंदेरी के विकास के लिए हर संभव सभी आवश्‍यक कार्य कराएं जाएंगे। चंदेरी हमारी है, यहां के कण-कण में इतिहास झलकता है। पिछले 20 वर्षो से चंदेरी की पहचान अलग थी, इसके पश्‍चात हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर चंदेरी को नई पहचान दिलाई गई।

 

MadhyaBharat 19 May 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.