Since: 23-09-2009

  Latest News :
पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भव्य स्वागत.   बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर .   सरकार ने बदला फैसला: संचार साथी ऐप अब अनिवार्य नहीं.   प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’.   फिल्म \'धुरंधर\' पर दिल्ली हाई कोर्ट का सेंसर बोर्ड को निर्देश.   प्रधानमंत्री मोदी ने शिवगंगा बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत पर जताया दुख.   भोपाल के बड़े तालाब में शुरू हुआ शिकारा सफर.   पर्यटन के लिए MP के बढ़ते कदम: भोपाल में डल झील जैसा अनुभव.   भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी अवकाश.   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को दिया आधुनिक गीता भवन का तोहफा.   रायसेन जिले के बरेली में बड़ा हादसा 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा.   एनएसयूआई ने फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन काे छात्र से मारपीट के मामले में तत्काल पद से हटाने की मांग की.   CM विष्णु देव साय बोले: \'संविधान में आस्था रखकर आगे बढ़ रहा है भारत\'.   पीसीसी चीफ दीपक बैज का भाजपा पर हमला: सत्ता के लिए झूठ का आरोप.   जंगल, नदी और पहाड़ पार कर मतदाताओं तक पहुँच रहे कर्मचारी.   मतदाता सूची सुधार कार्य के दौरान बीएलओ के साथ अभद्रता .   हिड़मा की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद खात्मे की कगार पर.   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.  
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं यह संस्कारों व भावनाओं की अभिव्यक्ति है: नरेन्द्र मोदी
new delhi, Operation Sindoor , Narendra Modi

दाहोद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियाें ने बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी। इससे हमारा खून खौल उठा। आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी, इसलिए वहीं किया गया जिसके लिए देशवासियों ने उन्हें प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, यह भारतीयों के संस्कारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दाहोद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कई 

विभागों की लगभग 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद एक 

जनसभा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई और देश के शूर-वीरों ने वह कर दिखाया, जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। सीमा पार चल रहे 9 सबसे बड़े आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला। आतंकियाें ने 22 अप्रैल को जो खेल खेला था, 6 मई को उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया। पाकिस्तान की सेना ने जब दुस्सासह दिखाया तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंटवारे के बाद जिस देश का जन्म हुआ उसका एक मात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी है, नफरत है और भारत का नुकसान करना है। जबकि भारत का लक्ष्य अपने यहां की गरीबी को दूर करना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और विकसित भारत बनाना है। हम इसी दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने रेलवे और विकास प्रकल्पों के लोकार्पण और भूमिपूजन के बाद आयोजित गुजरात के आदिवासी पट्टे उमरगाम से अंबाजी में आए बदलाव का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब गुजरात के आदिवासी पट्टे में 12वीं कक्षा तक का एक भी स्कूल नहीं था, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने गुजरात के लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। सरकार का मूल उद्देश्य है कि जो भी क्षेत्र विकास में पीछे छूट गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज 26 मई का दिन है, वर्ष 2014 में आज के ही दिन हमने पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इस दौरान देश ने वह फैसले लिए जो अकल्पनीय है, अभूतपूर्व है। इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है। देश हर सेक्टर में आगे बढ़ा है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं। देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वह हम भारत में ही बनाए। यह आज के समय की मांग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज तेज गति से मैनुफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। आज हम स्मार्ट फोन से लेकर गाड़ियां, सेना के सामान, दवाएं दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं। आज भारत रेल मेट्रो, के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी खुद बनाता भी है और दुनिया में एक्सपोर्ट भी कर रहा है। दाहोद इसका जीता-जाता उदाहरण है। इसमें सबसे शानदार दाहोद के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी है। तीन साल पहले इसका शिलान्यास किया था। आज तीन साल बाद इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रोमोटिव बनकर तैयार हो गया। यह गुजरात और देश के लिए गर्व की बात है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के शत-प्रतिशत रेल नेटवर्क का बिजलीकरण पूरा होना भी एक बड़ी उपलब्धि है। दाहोद के साथ अपने संबंधों की चर्चा कर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका दाहोद के साथ रिश्ता राजनीति में आने के बाद नहीं बना है, बल्कि यह लगभग 70 साल पुराना है। जब उन्हें दो-दो, तीन-तीन पीढ़ियों के साथ काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज वे लगभग 20 साल बाद परेल गए, तो पूरा परेल बदल चुका है। उस समय परेल में साथियों के साथ घर पर शाम को रोटी खाकर वापस आते थे। उन्होंने कहा कि दाहोद के बारे में उन्होंने जो सपना देखा है, वह आंख के सामने साकार होते देखने का सौभाग्य मिला है। हिन्दुस्थान में आदिवासी जिला किस तरह विकास हो, इसका मॉडल दाहोद बना है। रेलवे में किस गति से विकास हुआ है, यह भी उदाहरण है। देश में लगभग 70 रूट पर आज वंदे भारत ट्रेन चल रहा है। आज से अहमदाबाद से वेरावल जाने का भी वंदे भारत से जाने का रास्ता सुगम हो गया है। 

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब नई टेक्नोलॉजी देश की युवा पीढ़ी भारत में तैयार कर रही है। कोच, लोकोमोटिव पहले विदेश से लाना पड़ता था, आज भारत रेलवे के साथ जुड़े कई चीजों को बनाकर दुनिया में अहम निर्यातक बन गया है। ऑस्ट्रेलिया आदि देशों काे भारत में बने काेच निर्यात हो रहे हैं। मैक्सिको, स्पेन, जर्मनी, इटली आदि देशों में रेलवे के छोटे-बड़े उपकरण निर्यात हो रहे हैं। यह काम एमएसएमई बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेड इन इंडिया लोकोमेटिव-इंजन भारत कई देशों में निर्यात कर रहा है। मेड इन इंडिया जिस गति से विकास कर रहा है, भारत गर्व से सिर ऊंचा कर रहा है। उन्होंने लोगों से विदेशी सामान के इस्तेमाल बंद करने का आह्वान किया। गणपति में छोटी आंख वाली गणपति बाहर से मंगवाते हैं, यह बंद होना चाहिए। जब रेलवे मजबूत होगी तो सुविधा भी बढ़ेगी, इसका लाभ उद्योग, खेती, विद्यार्थी और महिलाओं को लाभ होगा।

 

उन्हाेंने कहा कि रेलवे के नए रूट का लोकार्पण किया गया है। दाहोद और वलसाड के बीच एक्सप्रेस ट्रेन शुरू किया गया है।  रेलवे रूट के सभी जगह पहुंचने से इसका लाभ दाहोद के आदिवासी जनता को होगा। कारखानों के जरिए दाहोद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। एक समय था जब दाहोद के परेल को नजर के सामने मरते देखा है और आज इसे जानदार-शानदार होते देखा है। आगामी दिनों में दाहोद में हर दो दिन में एक लोकोमोटिव तैयार होगा। उन्होंने कहाकि आज वडोदरा में विमान हवाईजहाज बनाने काम तेजी से हो रहा है। वडोदरा में देश की पहली गति शक्ति यूनिवर्सिटी बनी है। सावली में रेल कार बनाने की बड़ी फैक्ट्री बनी है, जिसका दुनिया में परचम फहराएगा। प्रधानममंत्री ने दाहोद और पंचमहाल में औद्योगिक विकास से हो रहे बदलाव का खास जिक्र किया। इस माैके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी संबोधित किया।

 

प्रथम लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित, 27 हजार कराेड़ के कार्याें का लोकार्पण व शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दाहोद में आयोजित एक कार्यक्रम में रिमोट के जरिए रेलवे विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं भवन विभाग, शहरी विकास एवं शहरी गृह निर्माण विभाग की 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने दाहोद में 9000 एचपी का प्रथम लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित किया। उन्होंने 21405 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशोप का लोकार्पण करने के साथ आणंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर, राजकोट-हडमतिया रेलवे लाइन के डबलिंग कार्य, साबरमती-दाहोद 107 किलोमीटर रेलवे लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन तथा कलोल-कडी-कटोसण रेलवे लाइन गेज परिवर्तन के 2287 करोड़ रुपये के कार्यों सहित रेलवे के कुल 23692 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने साबरमती-वेरावल वंदे भारत ट्रेन और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


 

 

MadhyaBharat 26 May 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.