Since: 23-09-2009

  Latest News :
पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भव्य स्वागत.   बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर .   सरकार ने बदला फैसला: संचार साथी ऐप अब अनिवार्य नहीं.   प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’.   फिल्म \'धुरंधर\' पर दिल्ली हाई कोर्ट का सेंसर बोर्ड को निर्देश.   प्रधानमंत्री मोदी ने शिवगंगा बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत पर जताया दुख.   भोपाल के बड़े तालाब में शुरू हुआ शिकारा सफर.   पर्यटन के लिए MP के बढ़ते कदम: भोपाल में डल झील जैसा अनुभव.   भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी अवकाश.   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को दिया आधुनिक गीता भवन का तोहफा.   रायसेन जिले के बरेली में बड़ा हादसा 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा.   एनएसयूआई ने फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन काे छात्र से मारपीट के मामले में तत्काल पद से हटाने की मांग की.   CM विष्णु देव साय बोले: \'संविधान में आस्था रखकर आगे बढ़ रहा है भारत\'.   पीसीसी चीफ दीपक बैज का भाजपा पर हमला: सत्ता के लिए झूठ का आरोप.   जंगल, नदी और पहाड़ पार कर मतदाताओं तक पहुँच रहे कर्मचारी.   मतदाता सूची सुधार कार्य के दौरान बीएलओ के साथ अभद्रता .   हिड़मा की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद खात्मे की कगार पर.   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.  
शीर्ष नक्सली सुरक्षाबलाें के निशाने पर
jagdalpur, Top Naxalites,security forces

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ सहित अन्य नक्सल प्रभावित प्रदेशाें में भी लगातार कमजोर होते नक्सल संगठन में 21 मई को अबूझमाड़ में संगठन का महासचिव और नक्सली संगठन का शीर्षस्थ नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू मारा गया । इसके बाद से लगातार जारी मुठभेड़ में जहां नक्सली संगठन के कई बड़े नेता सहित दूसरी पंक्ति के नक्सली कैडर मारे जा रहे हैं वहीं नक्सलियाें के आत्मसमर्पण व गिरफ्तारी से पूरा नक्सली संगठन तहस-नहस हाे गया है। बस्तर आईजी का कहना है कि नक्सली संगठन आज पूर्णतः विघटन की कगार पर है।

 

सुरक्षाबलों के अनुसार बस्तर संभाग में अब केवल 300 सशस्त्र नक्सली कैडर ही बचे हैं, जिनमें शीर्ष नक्सली कैडर की संख्या लगभग 25 है। नक्सली संगठन का शीर्षस्थ नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू मारे जाने के बाद अब सुरक्षाबलों ने करोड़ाें के इनामी 15 शीर्ष नक्सलियों में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी सदस्य सुरक्षाबलाें के निशाने पर हैं । सुरक्षाबलाें का दावा है कि उक्त 15 शीर्ष नक्सलियाें में से 9 नक्सली बस्तर के जंगलों में छिपे हुए हैं। प्रदेश में 30 मार्च 2026 तक नक्सलियों के समूल सफाये को लेकर नक्सल विराेधी अभियान लगातार जारी है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी

 तरह से खात्मा कर दिया जाएगा।  

 
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि, नक्सली संगठन आज पूर्णतः विघटन की कगार पर है, जहां कोई नेतृत्व नहीं बचा है। नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मारे जाने बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं अब बेमानी हैं। उसकी मौत के साथ ही यह आंदोलन अपनी वैचारिक और संचालन क्षमता भी खो चुका है। यह माना जा सकता है कि नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू ही इस अवैध नक्सली संगठन का अंतिम महासचिव था । सुरक्षाबलों का लक्ष्य अब शीर्ष नक्सलियों को निशाना बनाना है । उन्हाेंने कहा कि नक्सल मुक्त बस्तर मिशन अब केवल एक सपना नहीं बल्कि तेजी से साकार होती हुई हकीकत है।
 
आईजी ने कहा कि एक समय आतंक और हिंसा का प्रतीक रहा नक्सल आंदोलन अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है, जबकि शांति और विकास की नई सुबह बस्तर में दस्तक दे चुकी है। अब नक्सली कैडरों के पास एक मात्र सम्मानजनक विकल्प यह है कि वे आत्मसमर्पण करें। हिंसा का रास्ता छोड़ें और समाज की मुख्यधारा में लौटें। सरकार लगातार पुनर्वास और शांतिपूर्ण जीवन की पेशकश कर रही है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाएगा। लेकिन यदि कुछ तत्व अब भी इस अवसर को नजर अंदाज करते हैं, तो उनका अंत निकट और निश्चित है।
 
सुरक्षाबलाें के निशाने पर 15 शीर्ष नक्सलियाें में ये हैं शामिल -
1. 74 वर्षीय मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति निवासी वीरपुर, जिला-करीमनगर, तेलंगाना, शिक्षा: बीएससी, बीईडी, पद: सलाहकार सेंट्रल कमेटी, एके-47 हथियार धारित, 1 करोड़ का इनामी।
2. 69 वर्षीय मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ अभय निवासी पेद्दापल्ली, करीमनगर, तेलंगाना- शिक्षा: बी. काम, पद: सचिव सीआरबी (सेंट्रल रिजनल ब्यूरो), प्रवक्ता भाकपा माओवादी,1 करोड़ का इनामी।
3. 61 वर्षीय थिप्परी तिरुपति उर्फ देवजी निवासी आंबेडकर नगर, कोरूतुला, जिला-करीमनगर, तेलंगाना, शिक्षा: हायर सेकंडरी, पद: प्रभारी सेंट्रल मिलिट्री कमेटी, सीआरबी सदस्य।
4. 62 वर्षीय मिशिर बेसरा उर्फ भास्कर निवासी सनथल मधुनदी, थाना किर्तन, जिला गिरडीह, झारखंड, शिक्षा स्नातकोत्तर, पद: प्रभारी ईआरबी (इस्टर्न रिजनल ब्यूरो) मिलिट्री, प्रभारी ईआरबी सेंट्रल कमेटी सदस्य।
5. 66 वर्षीय कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा निवासी गोपालरावपल्ली, मंडल सिरसिला, जिला करीमनगर, तेलंगाना, पत्नी-डीवीसीएम राधक्का-माड़ डिवीजन जनताना सरकार प्रभारी, शिक्षा: हायर सेकंडरी, पद: सीआरबी सदस्य प्रभारी व सचिव डीकेएसजेडसी सचिवालय जोन।
6. 63 वर्षीय पुल्लरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना निवासी वेडकापूर, मंडल-पेद्दापल्ली, जिला-करीमनगर, तेलंगाना, पद: सचिव तेलंगाना स्टेट कमेटी व सीआरबी सदस्य।
7. 60 वर्षीय मोडेम बालाकृष्णा उर्फ बालन्ना निवासी मदीकोंडा, मंडल धानपुर, जिला वारंगल, तेलंगाना, शिक्षा: हायर सेकंडरी, पद: प्रभारी ओएससी (ओडिशा स्टेट कमेटी) , सीआरबी सदस्य।
8. 63 वर्षीय गणेश उईके उर्फ राजेश तिवारी उर्फ चमरू दादा निवासी पुल्लेमला, मंडल-चंदूर जिला-नालगोंडा, पद: सचिव ओडिशा स्टेट कमेटी।
9. 56 वर्षीय अनल दा उर्फ तूफान दा निवासी झारावाली, थाना डुमरी, जिला गिरिडीह झारखंड, शिक्षा: एमएससी, पद: सचिव बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (सारंडा जंगल झारखंड क्षेत्र में सक्रिय)।
10. 58 वर्षीय गजराला रवि उर्फ उदय निवासी वेलीशाला थाना, जिला वारंगल, तेलंगाना, शिक्षा: हायर सेकंडरी, आइटीआई, पद: सचिव एओबीएसजेडसी (आंध्रा-ओडिशा बार्डर स्पेशल जोनल कमेटी), सीएमसी सदस्य।
11. 42 वर्षीय सब्यसाची गोस्वामी उर्फ अजय दा निवासी एचबी सोदपुर टाउन, रोड नंबर-6, स्नेहलता अपार्टमेंट, पीएस घोला, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल, सचिव डब्लूबीएसएसी-1 (पश्चिम बंगाल एरिया स्पेशनल कमेटी) असम।
12. 62 वर्षीय कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ गुड़सा उसेंडी निवासी तिगालागुट्टा पल्ली, मंडल कोहेडा, जिला: करीमनगर तेलंगाना, कार्यक्षेत्र अबूझमाड़ छत्तीसगढ़ पद: सचिव डीकेएसजेडसी, प्रभारी एसएमसी, प्रभारी उत्तर सब जोनल ब्यूरो, प्रवक्ता डीकेएसजेडसी।
13. 60 वर्षीय सुजाता उर्फ कल्पना पति किशनजी (मृत), निवासी पेंचीकालपेट, मंडल गत्तु जिला-महबुबनगर, तेलंगाना, पद: सचिव दक्षिण ब्यूरो डीएकेएमएस। 14. 66 वर्षीय नरसिम्हा चालम उर्फ सुधाकर निवासी प्रागदावरम, मंडल-चिंतलपुडी, जिला पश्चिम गोदावरी आंध्रप्रदेश, प्रभारी सीआरबी।
15. 45 वर्षीय माडवी हिड़मा उर्फ हिडमन्ना निवासी पुवर्ती, थाना-जगरगुंडा, जिला- सुकमा, छत्तीसगढ़, पद: दक्षिण सबजोनल ब्यूरो सैनिक व सांगठनिक कार्य।
 
नक्सली संगठन में नेतृत्व का संकट-
सूत्रों का कहना है कि नक्सली संगठन का शीर्षस्थ नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू मारे जाने के बाद संभावित उत्तराधिकारियों की तलाश तेज कर दी है। इस दाैड़ में उक्त 15 कुख्यात नक्सली शामिल हैं । वहीं पिछले कुछ समय से नक्सल संगठन में काफी अंतर्कलह की खबरें हैं । ऐसे में संगठन के महासचिव पद पर आम सहमति कायम करना बड़ी चुनौती है। वर्तमान में जो केंद्रीय नेतृत्व है उनकी औसत उम्र भी 62 वर्ष बताई जाती है।
 
आलम यह है कि बारह सदस्यों वाली नक्सलियों की शीर्ष संस्था पोलित ब्यूरो में पांच सदस्य बचे थे, लेकिन बसव राजू की मौत के बाद अब यह संख्या घटकर चार रह गई है। इसी तरह 24 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी में अब मात्र 11 सदस्य ही बचे हैं। नक्सली संगठन में नेतृत्व का संकट विगत 5 वर्षाें से देखा जा रहा है, जब नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सचिव तेलंगाना के वारंगल निवासी 2.40 करोड़ के इनामी रमन्ना उर्फ रावलु श्रीनिवास की माैत बस्तर में ही हार्ट अटैक से हो गई थी। इसके बाद से यह कलह खुलकर सामने आ गई थी । इस पद पर नई नियुक्ति की घोषणा लंबे समय तक नहीं की गई थी, बाद में गुडसा उसेंडी को प्रभारी सेंट्रल कमेटी का सचिव बना दिया गया।
 
MadhyaBharat 31 May 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.