Since: 23-09-2009

  Latest News :
ईरान-इजराइल तनाव चरम पर इजराइली हमले जारी.   यूपी में माफिया पर पुलिस का डर दिखना चाहिए: अमित शाह.   अहमदाबाद विमान दुर्घटना: अब तक 32 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान.   पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए निकला पहला जत्था.   ब्रिटिश नौसेना के लड़ाकू विमान की तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग.   यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में पांच की मौत .   निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा भरभराकर कर ढहा.   कुएं में डूबने से दो किशोरों की मौत.   अपार्टमेंट की लापरवाही ने ली मासूम की जान.   बालाघाट के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर.   आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत.   भाजपा सांसद-विधायकाें के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करेंगे अमित शाह.   बारनवापारा अभ्‍यारण्य पर्यटकों के लिये 16 जून से रहेगा बंद.   छत्तीसगढ़ में मिले छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज.   चौदह लाख के 2010 किलो सिलिकॉन मैंगनीज गबन करने वाले दो आराेपित गिरफ्तार.   काेरबा में अधेड व्यक्ति की हत्या.   यूनियन बैंक में आगजनी से बैंक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज हुए क्षतिग्रस्त.   जांजगीर-चांपा से लापता मासूम का शव कोरबा में कार से बरामद.  
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण
satna, Prime Minister Modi, Airport through virtual medium
सतना । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सतना में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उड़ान योजना के माध्यम से आने वाले समय में हवाई अड्डों की संख्या 200 तक बढ़ाई जाएगी और विकसित भारत बनने तक देश में कुल हवाई अड्डों की संख्या 400 के लगभग हो जायेगी। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना अगले 10 साल तक क्रियान्वित रहेगी।
 
स्थानीय लोकार्पण कार्यक्रम का केन्द्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विंध्य की धरती में मां शारदा देवी की नगरी और प्रभु श्रीराम की वनस्थली से जुड़े सतना में एयरपोर्ट का लोकार्पण जनआकांक्षाओं के पूरे होने और भविष्य की संभावनाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती का 300 वर्ष मनाया जा रहा है। इसमें कुशल प्रशासन के साथ ही शिक्षा, पेयजल, विकास, आध्यात्म सहित अन्य गतिविधियों से समाज को सशक्त बनाने का कार्य किया।
 
विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर ने कहा कि देवी अहिल्याबाई की जन्म भूमि महाराष्ट्र और कर्मभूमि मध्य प्रदेश रही है, लेकिन उन्होंने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से पूरे देश को जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता के लिए आज का दिन आनंददायी क्षण है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और उनके कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश के चतुर्दिक विकास का सपना साकार हो रहा है। मध्य प्रदेश के पूर्वोत्तर क्षेत्र का सतना जिला आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। सतना का यह एयरपोर्ट औद्योगिक विकास, रोजगार, चिकित्सा, पर्यटन सुविधाओं के साथ आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देगा।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में पिछले 11 सालों में देश के हर क्षेत्र में प्रगति से क्रांतिकारी बदलाव हुए है। देश में वर्ष 2014 के पहले मात्र 74 एयरपोर्ट थे। इन वर्षों में एयरपोर्ट की संख्या 160 तक पहुंच गई है। सतना का एयरपोर्ट 160 एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उडान योजना के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोडा जा रहा है। अब हवाई चप्पल पहनने वाले गरीब व्यक्ति भी हवाई सफर की सुविधा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास के नये आयाम लिख रही है। सतना की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि सतना एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा सकारात्मक विचार कर कार्य किये जायेंगे।
 
मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष को राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के रूप में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में रेल, सडक, हवाई सेवा सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाओं को सुरक्षित किया गया है। वही पडोसी देश की कायराना हरकत का मुंहतोड जबाब भी हमारी सेना ने दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की मध्य प्रदेश सरकार ने तेज गति से रेल, सडक, हवाई सेवा, मेडीकल कॉलेज, शिक्षा, पीएमश्री विद्यालय, संदीपनी स्कूल सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य किये हैं।
 
कार्यक्रम को क्षेत्रीय सांसद गणेश सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि सतना का हवाई अड्डा भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में बना हुआ था। जिससे डीजीसीए की मान्यता नहीं होने से यहां से उडान सेवाएं नहीं शुरू की गई थी। डीजीसीए की मान्यता मिलने के बाद अब इस सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट से हवाई उडान की नियमित सेवा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे की भूमि पर 157 एकड भूमि में अतिक्रमण है। एयरपोर्ट एथारिटी द्वारा शीघ्र भूमि वापस लेकर रनवे का विस्तार करेगा और यहां से यात्रियों की उपलब्धता के अनुरूप 19 सीटर विमान की नियमित सेवाएं शुरू की जाएंगी।
 
इसके पूर्व सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर एयरक्राफ्ट फ्लाई ओला की कैप्टन मोहिंदर कौर और कोआर्डिनेट डॉ. मोनिका का अभिनंदन किया गया।पहली बार उडान पर जाने वाली महिला यात्री ग्राम कैमा सोहावल की छोटी बाई कोल, नगर पंचायत कोठी की पार्षद बूटी कोल, सतना बदखर वार्ड नम्बर 12 की संगीता कोल, रामपुर बघेलान की ग्राम मगरवार की सुमित्रा आदिवासी, मैहर ग्राम लखवार वार्ड नम्बर 23 की रितु कोल, माधवगढ़ सरिया टोला की मैना देवी कोल और धवारी वार्ड नम्बर 31 की भूरी बाई कोल को बोर्डिंग पास प्रदान किये गये।
 
इस मौके पर विधायकगण सुरेन्द्र सिंह गहरवार व विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह परिहार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, मेम्बर ऑफ प्लानिंग कमेटी अनिल कुमार गुप्ता, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना भी मंचासीन रहे।
MadhyaBharat 31 May 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.