Since: 23-09-2009
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में आधीरात के आसपास आए भूकंप के दौरान मची अफरातफरी के बीच सिंध प्रांत की राजधानी कराची के मलीर जिला जेल से 213 कैदी भाग गए। हालांकि, बाद में 78 कैदियों को पकड़ लेने का दावा किया गया है, लेकिन सिंध सरकार ने जेल ब्रेक की जांच के लिए समिति गठित करने का फैसला लिया है। सिंध के जेलमंत्री अली हसन ने आईजी जेल और डीआईजी जेल से रिपोर्ट मांगी है। कराची में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी गई है।
दुनिया न्यूज टीवी चैनल की खबर के अनुसार सिंध के पुलिस महानिदेशक गुलाम नबी मेमन ने बताया कि सोमवार देर रात मलीर जेल से 213 कैदी भाग गए। उनमें से 78 को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण जेल प्रशासन ने 2,000 कैदियों को गिनती के लिए बैरकों से बाहर निकाला। इस दौरान सुरक्षा कर्मचारियों के हथियार छीनकर कैदी भागने लगे। जेल में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर हवाई फायरिंग करनी पड़ी। गोलीबारी में एक कैदी की मौत हो गई।
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि कैदियों को खुले मैदान में इकट्ठा होने देने का फैसला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जवाबदेही तय करने के लिए जांच समिति गठित करने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री शाह ने माना कि कैदियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए और गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान एक कैदी की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। गोलीबारी में तीन सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए। विभिन्न क्षेत्रों से करीब 78 कैदियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नौ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया।
सिंध के जेलमंत्री अली हसन ने कहा कि आईजी जेल और डीआईजी जेल से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि इलाके की घेराबंदी की जाए। भागे हुए सभी कैदियों को हर हाल में पकड़ा जाए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की पहचान की जाए। उधर, सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर ने जिला मलीर का दौरा किया है।
कराची जेल के डीआईजी मोहम्मद हसन ने कहा कि भूकंप के दौरान बड़ी संख्या में कैदी बैरक से बाहर आ गए। कैदियों ने जेल का गेट तोड़ दिया और भाग गए। डीआईजी जेल ने कहा कि जेल में बंद कैदियों की गिनती की जाएगी। उसके बाद पता चलेगा कि कितने कैदी भागे हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कराची में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी गई है। सिंध रेंजर्स के डीजी मेजर जनरल मोहम्मद शमरेज मलीर जेल पहुंचे। इससे पहले बताया गया था कि जेल के पास भीषण गोलीबारी हुई। मलीर एसएसपी के अनुसार जेल की एक दीवार ढह गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर यातायात बंद कर दिया गया है। भूकंप के बाद जेल की दीवार में दरारें आ गईं। कुछ देर बाद दीवारें गिर गईं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |