Since: 23-09-2009
अशोकनगर । अशोकनगर के बहादुरपुर में शुक्रवार दोपहर काे एक महिला ने अपने दो साल के बच्चे को सड़क पर छोड़कर चली गई। बच्चा सड़क पर पड़ा-पड़ा रो रहा था। वहां से वाहन भी गुजर रहे थे।घटना का वीडियो सामने आया है।
जानकारी के अनुसार बच्चे की मां गीता बाई उज्जैन की रहने वाली है। वह अपने मायके बहादुरपुर क्षेत्र के खैरखाड़ी गांव आई हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया शुक्रवार दाेपहर काे गीता ने बस में हंगामा किया, जिसके कारण उसे उतार दिया गया। इसके बाद ऑटो वालों ने भी उसे बैठाने से मना कर दिया। जिसके बाद गुस्से में गीता ने अपने कुपोषित बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया और वहां से चली गई। बच्चा सड़क पर पड़ा-पड़ा रो रहा था। वहां से वाहन भी गुजर रहे थे। एक राहगीर अमित पाल ने बच्चे को उठाया और पास की दुकान पर ले गया। कुछ देर बाद उसकी मां भी थाने पहुंची। थाना प्रभारी अरविंद कछ्वाह बच्चे की तलाश में टीम भेजने ही वाले थे कि कुछ लोग बच्चे को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने महिला को समझाया और उसकी मां के साथ घर भेज दिया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |