Since: 23-09-2009
नई दिल्ली । देश में आज कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5000 का आंकड़ा पार कर 5,364 पहुंच गई । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के चार मरीजों की मौत हो गई । विभिन्न राज्यों में 4,724 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों और होम आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वालों में एक मरीज केरल, कर्नाटक से दो और एक मौत पंजाब से रिपोर्ट हुई है। सभी मृतकों की आयु 65 से अधिक थी। यह लोग गंभीर रूप से बीमार थे।
केरल 1,679 मामलों के साथ चार्ट में सबसे आगे है, उसके बाद गुजरात (615), पश्चिम बंगाल (596) और दिल्ली (562) है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आज दिल्ली में 5 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 124 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए ।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |