Since: 23-09-2009
रायगढ़ । जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर चक्रधर नगर थाने के समीप अंबेडकर चौक पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर बीती रात किसी असामाजिक तत्वों ने कीचड़ से लीपा पोती की गईं है। जैसे ही यह खबर सर्व मानव समाज तक पहुंची अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्रित हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही सीएसपी और थाना प्रभारी समेत टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार माैके पर पहुंचे सर्व मानव समाज ने असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्रवाई करने को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस विभाग के द्वारा सलाह दी जा रही है और कार्रवाई करने का आसान दिया जा रहा है, इसके बावजूद सर्व मानव समाज के द्वारा कार्रवाई करने की बात पर अड़े हुए हैं। लाेगाें का कहना है कि पुलिस प्रशासन आरोपितों को तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करे। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |