Since: 23-09-2009
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ ने मानसून की आगे बढ़ने की गति को रोक दिया था। जिससे कई दिनों तक बस्तर क्षेत्र में ही मानसून अटका रहा। लंबे समय बाद मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थिति बनने के साथ ही मंगलवार सुबह दुर्ग, रायपुर को पार कर लिया था और बिलासपुर होते आज सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में पहुंच गया है।
भू अभिलेख विभाग के मुताबिक, सरगुजा में 1 जून से अब तक 21.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अम्बिकापुर में 9.4, दरिया में 9.7, लुण्ड्रा में 8.0, सीतापुर में 45.2, लखनपुर में 26.0, उदयपुर में 17.9, बतौली में 10.9 एवं मैनपाट में 40.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |