Since: 23-09-2009
अहमदाबाद । अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 20 जून को सुबह 11:50 बजे तक कुल 223 मृतकों के डीएनए सैंपल मेल खा चुके हैं। इनमें से 220 परिजनों से संपर्क किया गया है, जिनमें से 202 परिवारों को उनके प्रियजनों के पार्थिव शरीर सौंपे जा चुके हैं।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दो (2) घायलों की मृत्यु हो जाने के कारण उनके शव भी परिजनों को सौंपे गए हैं। इस प्रकार कुल 204 शव सिविल अस्पताल से सौंपे गए हैं।
डॉ. जोशी ने बताया कि जिन 223 मृतकों के डीएनए सैंपल मेल खाए हैं, उनमें 168 भारतीय नागरिक, 7 पुर्तगाल, 36 ब्रिटेन, 1 कनाडा और 11 स्थानीय यानी नॉन-पैसेंजर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 15 पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग और 189 को सड़क मार्ग से उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया।
डॉ. जोशी ने बताया कि अब तक जो 204 शव सौंपे गए हैं, उनमें से: उदयपुर- 7, वडोदरा- 21, खेड़ा- 11, अहमदाबाद- 58, मेहसाणा- 6, बोटाद- 1, जोधपुर- 1, अरावली- 2, आनंद- 21, भरूच- 7, सूरत- 11, पालनपुर- 1, गांधीनगर- 6, महाराष्ट्र- 2, दीव- 14, जूनागढ़- 1, अमरेली- 2, गिर सोमनाथ- 5, महीसागर- 1, भावनगर- 1, पटना- 1, राजकोट- 3, मुंबई- 9, नडियाद- 1, जामनगर- 2, पाटण- 2, द्वारका- 2, साबरकांठा- 1, नागालैंड- 1, लंदन- 2, मोडासा- 1 को उनके परिजनों तक पहुंचाया गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |