Since: 23-09-2009
मुंबई । मौसम विभाग ने शनिवार को कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर रत्नागिरी, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग जिलों में अगले चार दिनों तक बारिश की तीव्रता जारी रहेगी और यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । साथ ही पुणे में ओरेंज अलर्ट और मुंबई और आस-पास के इलाकों में मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों (20 जून की सुबह तक) में रत्नागिरी जिले में सबसे अधिक 41.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। ठाणे और पालघर जिलों में भी 41.6 मिमी, रायगढ़ में 40.1 मिमी और मुंबई उपनगरों में 31.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। रत्नागिरी के खेड़ और दापोली नगरपालिका सीमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ का पानी भर जाने से कुछ सड़के यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। कोंकण क्षेत्र में बाढ़ के कारण बोरघर-नाटू- चिंचवाली रोड में पानी घुसने के कारण सड़क बंद कर दी गई है। इसी तरह चिंचगर कोरेगांव भैरवी रोड पर भी पानी भर गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 166 पर भूस्खलन के कारण यातायात बंद हो गया था, लेकिन बाद में मलबा हटाकर यातायात को बहाल कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और उपनगरों में मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है। कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश होगी। इसलिए, दैनिक गतिविधियों पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है। मध्य महाराष्ट्र में घाटों के जिलों जैसे पुणे, सातारा, नासिक आदि में 23 और 24 जून को अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है इसलिए मौसम विभाग ने इन इलाकों के नागरिकों से एहतियात बरतने की अपील की है। कुछ जगहों पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि 21 जून को मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, लेकिन 22 जून के बाद इन इलाकों में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। नांदेड़, परभणी, हिंगोली समेत कुछ अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और महासागर सूचना सेवा केंद्र ने छोटी नावों को समुद्र में न ले जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही नदियों के किनारे बसे गांवों से बाढ़ की स्थिति के चलते सतर्क रहने की अपील की गई है। नासिक जिले में गोदावरी नदी समेत कई नदियां उफान पर हैं और बांधों में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है। बारिश की इस तीव्रता के कारण नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ आने की आशंका है इसलिए स्थानीय प्रशासन को तैयार रहने की चेतावनी दी गई है। इसी तरह रायगढ़, रत्नागिरी जिले में जगबुड़ी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है, जबकि अन्य नदियां भी उफान पर हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |