Since: 23-09-2009
बालोद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम तरौदा में बीती देर रात डायरिया के कारण युवक मोहित निसाद की मौत हो गई। जिला अस्पताल में भर्ती चार अन्य मरीजों की हालत गंभीर है। वहीं, गांव में 15 अन्य प्रभावितों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य शिविर में चल रहा है, जिन्हें प्राथमिक लक्षणों के आधार पर निगरानी में रखा गया है।
जिले केसीएमएचओ महेश सूर्यवंशी ने आज युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव में दूषित पानी से डायरिया फैला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाया है। जहां लोगों का इलाज जारी है। लोगों से सतर्क रहने और उबालकर पानी पीने की अपील की है। डॉक्टर्स की टीम गांव पहुंची और तत्काल राहत व उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। प्रभावित ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बाढ़ के कारण पेयजल पाइपलाइन में गंदा पानी चला गया था, जिससे यह समस्या हुई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |